दबंगों ने मजदूर महिला एवं उसके परिजनों को लाठी डंडों से की पिटाई
लखनऊ। जिले के पीजीआई थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा मारपीट की एक सनसनिक खीज वारदात सामने आई है। पूरा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने वाली मुन्नी देवी का है जो किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी जिला बहराइच की रहने वाली है जो लखनऊ में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद में पडोस में रहने वाली महिमा सिंह और उनके दोनो बेटे हैप्पी सिंह पियुस सिंह मिलकर एक गरीब मजदूरी करती मुन्नी और उनके पति और उनके 4बचचो को डंडा लाठी से मारापीटा धमकी दे रही है कि तुम्हें भागकर दम लूंगी। यह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और गुंडे बदमाश लगाकर जान से भी मारने धमकी दी है। मुन्नी का परिवार सदमे में है। पीड़िता मुन्नी ने घटना की सूचना पीजीआई थाने में देकर अपने और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग की है। अब देखना है की पुलिस पीड़िता के साथ न्याय करती है या दबंग लोग इसी तरह से उसे प्रताड़ित करते रहेंगे।
Tags
अपराध समाचार