सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा एसआईआर को लेकर मतदाता सूची की गई समीक्षा

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा एसआईआर को लेकर मतदाता सूची की गई समीक्षा

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला
बांदा। एसआईआर के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं विशेष पुनरीक्षण कार्य की गहन प्रगति की समीक्षा हेतु सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज बूथ संख्या 71 से 80 स्थित पोलिंग स्टेशन - जीजीआईसी बाँदा तथा बूथ संख्या 125 से 129 स्थित पोलिंग स्टेशन- खिन्नी नाका विद्यालय में कैम्प का आयोजन किया। इस निरीक्षण में विधायक प्रकाश द्विवेदी के साथ नगर अध्यक्ष, सम्बन्धित बी0एल0ओ0, बूथ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, तथा स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सदर विधायक ने प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का सघन अध्ययन, घर-घर सत्यापन की प्रगति, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने सहित सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बूथ स्तर पर मौजूद कार्यकर्ताओं व बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो व कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। मतदाता सूची में त्रुटियों को शीघ्रता से सुधारने हेतु टीम प्रभावी ढंग से कार्य करे तथा बूथों पर विशेष ध्यान देकर एसआईआर के सभी बिंदुओं का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से संवाद कर उनकी समस्याएँ भी सुनीं तथा आश्वासन दिया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाने हेतु हर स्तर पर पारदर्शिता व सतर्कता से कार्य किया जाएगा। नगर अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है और प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची को शुद्ध व अद्यतन बनाने के लिए टीम सक्रिय रूप से लगी हुई है। कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक ने सभी बीएलओ, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके परिश्रम से ही मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और अपडेट हो पाएगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता उर्फ रज्जन, जिला मंत्री पंकज रैकवार, उत्तम सक्सेना, विधानसभा संयोजक अमित सेठ भोलू, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, वेद शर्मा, नगर पालिका चेयर मैन प्रतिनिधि अंकित बासू, राहुल सिंह, इन्द्रजीत राजपूत, शनी धुरिया, अनुराग धुरिया, राजा चैहान, जीतेन्द्र राज साहू, मनीष रैकवार, जीतेन्द्र गुप्ता, देवेश ओमर सहित समस्त कार्यकर्ता व बीएलओ उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال