विद्या विहार पब्लिक हाई स्कूल, बिछुआ में पालक–शिक्षक बैठक का सफल आयोजन

विद्या विहार पब्लिक हाई स्कूल, बिछुआ में पालक–शिक्षक बैठक का सफल आयोजन

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े

बिछुआ। विद्या विहार पब्लिक हाई स्कूल में पालक-शिक्षक बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बैठक में सभी पालकों की उपस्थिति सराहनीय रही, वहीं विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष चोपड़े, संचालक श्री शैलेश चोपड़े सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में अर्द्धवार्षिक परिणाम पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई, प्रगति एवं आगे की शैक्षणिक तैयारी को और बेहतर बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। वहीं पालकों ने भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार साझा किए। शैक्षणिक सुधारों के साथ-साथ विद्यालय परिवार ने आगामी वार्षिक उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया। इस उत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक पूरे समय सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति एवं अनुशासनपूर्वक संपन्न हुई। विद्यालय प्रबंधन ने सभी पालकों का सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال