जालौन में SHO की संदिग्ध मौत: महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

जालौन में SHO की संदिग्ध मौत: महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

केएमबी ब्यूरो
जालौन जिले के कुठौंद थाने में तैनात SHO अरुण कुमार राय की 5 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन अब मामला उलझता दिखाई दे रहा है। इस प्रकरण में महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पत्नी बोलीं—"यह आत्महत्या नहीं, हत्या है"
मृतक SHO की पत्नी माया राय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि—
“यह आत्महत्या नहीं, मेरे पति की हत्या है।”
उन्होंने डायल-112 में तैनात महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराई और दावा किया कि उनके पति की मौत में उसकी भूमिका संदिग्ध है।

माया राय का कहना है कि मौत से सिर्फ आधा घंटा पहले उनकी अरुण से फोन पर बात हुई थी और वे बिल्कुल सामान्य थे।

घटना कैसे हुई?
शुक्रवार रात अचानक थाने से गोली चलने की आवाज आई। पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर SHO अरुण कुमार राय अपने सरकारी आवास में खून से लथपथ पड़े मिले।
उनके हाथ के पास उनकी सर्विस रिवॉल्वर पड़ी थी।

उन्हें पहले PHC कुठौंद ले जाया गया

हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया

उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई

घटना के तुरंत बाद CCTV फुटेज में मीनाक्षी शर्मा कमरे से निकलकर भागती हुई दिखाई दीं। वह बाहर आकर चिल्लाई—
“साहब ने खुद को गोली मार ली है।”
इसके बाद वह मौके से फरार हो गई थी।

मीनाक्षी शर्मा का विवादित इतिहास
सूत्रों और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार—

हाल ही में मीनाक्षी ने करीब 3 लाख रुपये का एक हार खरीदा था

फरवरी 2025 में उसकी शादी होने वाली थी

2019 में पीलीभीत में तैनाती के समय उस पर कई शिकायतें दर्ज हुई थीं

उस दौरान उस पर एक सिपाही और दरोगा को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे थे

नजदीकियां, तनाव और विवाद — संबंधों का पूरा घटनाक्रम
मार्च 2024: मीनाक्षी शर्मा की तैनाती कोंच कोतवाली में हुई
जुलाई 2024: अरुण कुमार राय कोंच कोतवाली के प्रभारी बने

दोनों करीब 7 महीने तक एक ही थाने में तैनात रहे। इस दौरान उनके बीच नजदीकियों की चर्चा सहकर्मियों में होती रही। आरोप है कि मीनाक्षी ने SHO के कुछ निजी वीडियो और चैट अपने पास रख ली थीं, जिनके आधार पर वह उन्हें लगातार परेशान कर रही थी।

स्थानांतरण के बाद बढ़ा तनाव
22 फरवरी 2025: अरुण का ट्रांसफर उरई कोतवाली हुआ

28 अप्रैल 2025: मीनाक्षी को डायल-112 यूनिट में भेजा गया

इसके बावजूद मीनाक्षी कोंच के सरकारी आवास में ही रहती रही। आरोप है कि अरुण के उरई जाने के बाद वह कई बार उनके सरकारी आवास पर हंगामा कर चुकी थी। इससे SHO अरुण मानसिक तनाव में रहने लगे थे।

सूत्रों का कहना है कि घटनाक्रम ने अरुण को बेहद दबाव में ला दिया था।

मौत से पहले की आखिरी बातचीत
मोबाइल रिकॉर्ड में घटना से कुछ समय पहले की एक बातचीत भी सामने आई है, जिसमें मीनाक्षी कहती सुनाई देती है—
“मुझे मेरी वर्दी दे दो, मुझे घर जाना है…”

इस बातचीत के बाद ही गोली चलने की घटना हुई।

परिवार का दर्द
SHO अरुण कुमार राय की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
उनकी मां प्रभावती बदहवास हालत में बार-बार कह रही थीं—
“मुझे भी बाबू के पास पहुंचा दो… अब जीने का कोई मतलब नहीं।”

अरुण का एक बेटा अमृतांश, कोटा में NEET की तैयारी कर रहा है।

पुलिस ने जांच टीम गठित की
जालौन के SP ने पूरी घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष टीम बनाई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
SHO के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال