सतपुड़ा वेयरहाउस चिड़ी मोहगांव में धान खरीदी केंद्र कुड़ारी का शुभारंभ
सिवनी। सतपुड़ा वेयरहाउस चिड़ी मोहगांव में धान खरीदी केंद्र कुड़ारी का विधिवत शुभारंभ सभी किसानों एवं सम्माननीय जनों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किसानों तथा आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा कांटा व सिलाई मशीन की पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके पश्चात धान खरीदी कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति प्रबंधक सरदारी यादव, कृषि विस्तारक अधिकारी आर. पी. डेहरिया, सुभाष बघेल, सतीश बघेल, जनपद सदस्य अमान शिवेदी, नवल श्रीवास्तव, उत्तम बघेल, बालमुकुंद बघेल, सुजीत राय, संतोष गुमास्ता, रामनरेश राय, संजीव बघेल सहित क्षेत्र के समस्त कृषक बंधु उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार