अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आज़ाद समाज सेवा समिति ने किया भव्य आयोजन
1000 कम्बल, 100 साइकिल और 80 सिलाई मशीनों का वितरण
सुलतानपुर। अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर आज़ाद समाज सेवा समिति (रजि.) द्वारा बुधवार को तिकोनिया पार्क में संस्था का 30वां वर्षगांठ समारोह अत्यंत गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नागरिक, महिलाएँ, छात्राएँ, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समिति ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 1000 कम्बल गरीब एवं असहाय परिवारों को, 100 साइकिलें गरीब छात्राओं को शिक्षा के लिए, 80 सिलाई मशीनें महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने हेतु वितरित किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारत समाचार के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं को नशामुक्त रहने और मोबाइल की लत से बचने की जरूरत है। मुख्य अतिथि ने नसीहत देते हुए कहा कि खुदीराम बोस की वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति आज भी युवाओं को सच्चे कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देती है।”
आज़ाद समाज सेवा समिति के संस्थापक और राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि
आजाद समाज सेवा समिति वही सार्थक है, जो सबसे कमजोर और अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। संस्था पिछले 30 वर्षों से इसी सिद्धांत पर कार्य कर रही है।” उनके संबोधन के दौरान शहीद खुदीराम बोस के त्याग को याद करते हुए भावुक क्षण भी देखने को मिले।
वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पांडेय ने खुदीराम बोस के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सेवा की भावना को बढ़ाते हैं।”
कार्यक्रम में लावारिस शवों के अंतिम संस्कार एवं सामाजिक सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली अंकुरण फाउंडेशन, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव मोहम्मद आरिफ खान
तथा सामाजिक कार्यकर्ता केशव गुप्ता और कमलेश दुबे को साल, प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान समिति के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष स्व. श्याम नारायण पांडे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा के समीप उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। तिकोनिया पार्क में आयोजित इस बड़े आयोजन में नागरिकों ने शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह ने दुर्धरा से आए दूर दराज से आए सभी अतिथियों का तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अनूप टांडा सपा नेता पप्पू रिजवान मोहम्मद शकील खान शक्ति प्रकाश सिंह आदि ने भी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था पदाधिकारी सर्वश्रेष्ठ शराफत खान (कार्यकारी अध्यक्ष), बबलू सिंह (उपाध्यक्ष), गिरीश तिवारी, ओमप्रकाश गोंड, दिलीप सिंह, विजय यादव, डॉ. आशीष द्विवेदी, मंत्री मकसूद अंसारी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंत्री शैलेश वर्मा, मयंक पांडे, जीडी पांडे, दिनेश यादव, इमरान खान, अदनान, आवेश खान, राजा अब्बास, धर्मेंद्र जायसवाल, जितेंद्र तिवारी, मनीष सिंह, रियासत अली, रामचंद्र वर्मा, अशोक तिवारी, सर्वेश सिंह, अरविंद यादव, विनोद रावत, पवन शर्मा, शमशाद अहमद, मुर्शिद अहमद, सर्वेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, रवींद्र, मोहित खान, अब्दुल मन्नान, घनश्याम जायसी, मोहम्मद वसीम, राजा प्रसाद यादव, दल बहादुर सिंह, संरक्षक माशूक अली, मोहम्मद फैजान सिद्दीकी (मीडिया प्रभारी), रवि दुबे, सरदार जेपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
विविध समाचार