जिलाधिकारी ने रजौड़ा पंजूम गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं दिए निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी ने रजौड़ा पंजूम गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं दिए निस्तारण के निर्देश

केएमबी ब्यूरो अरविंद पसवान
पनियरा, महराजगंज। विकास खंड पनियरा के ग्राम पंचायत रजौड़ा पंजुम में शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने एसआई आर की भी ग्रामीणों से जानकारी ली।चौपाल में ग्राम सभा के लोगों ने अपनी अपनी समस्या बताया, पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार ने पनियरा बेलटिकरा मार्ग की मरम्मत,और भी लोगो ने,नहर, में पानी नहीं आने, ट्यूबेल लगवाने, आवारा पशुओं की ‌समस्या बताया, कुछ लोगों ने खसरा खतौनी मे में नाम गड़बड़ी को लेकर डीएम से शिकायत की, वही पे राजवाड़ा खुर्द के प्रधान कृष्ण मुराली यादव छ महिने से विद्युत पोल टूटा है। उसे ठीक कराने की भी बात कही, कुछ महिलाओं ने आवास, रोजगार,की समस्या बताई, डीएम ने लोगों से पूछा कि मतदाता सूची में फार्म जमा किया है कि नहीं। यह कार्य करीब पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि पशुओं की समस्या का समाधान कराया जाएगा। यह कामन व जनहित कि समस्या है। पेंशन के लिए जो पात्र होगा उसे जरूर मिलेगा। प्रधान मंत्री आवास में तकनीकी के आधार पर जांच हुई। पात्रता की कटेगरी मे जो आएगा सरकार की योजनाओं के लाभ उसे मिलेगा। उन्होंने चौपाल में मौजूद एसडीएम सदर को एक कैम्प लगाकर लोगों के खतौनी में मिसमैच नाम को ठीक करावें। उन्होंने ग्रामीणों से 
लेखपाल, सेकेट्री, आशा, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी आते हैं कि नहीं पूछा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरोज सिंह, मुन्ना सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष सिंह,बीडीओ राहुल सागर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अधिदेव कश्यप, सीडीपीओ दीनानाथ द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार, पशुचिकित्साधिकारी अतुल कुमार, एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद, फारेस्टर मनीष तिवारी, सचिव ऋषिराज पटेल, रामनयन, मनोज गुप्ता, हीरालाल चौधरी, ओपी सिंह, श्यामसुंदर तिवारी, प्रकृति नायक, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال