आईपीएल में चयनित होकर नमन तिवारी ने जनपद का मान बढ़ाया
देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलाली परसिया निवासी स्वर्गीय परमेश्वर तिवारी के भाई सूरज नाथ तिवारी के पुत्र नमन तिवारी का आईपीएल में चयन हुआ है, जिसको क्षेत्र में खुशी की लहर है। खुशी का इजहार करते हुए चचेरे भाई रिंटु तिवारी ने कहां की मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। आईपीएल में नमन का चयन होने पर ग्राम प्रधान गामा यादव, विजय शंकर यादव, राजकुमार कनौजिया, जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव खुखुन्दू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय राम प्रसाद, ग्राम प्रधान गण मोहम्मद अब्दुल करीम, शसोबराती किदवई, प्रबंधक मदन यादव, रमेश यादव, त्रिभुवन तिवारी, हरे राम ठाकुर, बृजेश्वर सिंह आदि गढ़वालियों ने खुशी का इजहार करते हुए नमन तिवारी उनके परिवार को शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर गुलाली परसिया में मिठाई बाटी गई केक काटे गए।
Tags
खेल समाचार