कुड़ारी स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों से आत्मीय संवाद, महिलाओं की बगिया का अवलोकन
किसानों ने बिजली–खाद–पानी की समस्याओं से अवगत कराया
सिवनी/धनोरा। गुरुवार को जिले के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारी दल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ारी पहुँचे। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए अधिकारियों ने उन्हें लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने अपने पसंदीदा विषयों और परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय का कक्षाओं, उपस्थिति, स्वच्छता एवं शिक्षण व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया गया। कक्षाओं में बच्चों की कॉपियाँ, चार्ट व अध्ययन सामग्री भी देखी गई। शिक्षकों को करियर मार्गदर्शन कक्षाएँ संचालित करने तथा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए किसानों ने स्कूल परिसर में पहुँचकर बिजली कटौती, खाद उपलब्धता और पानी की किल्लत से हो रही परेशानी अधिकारियों के समक्ष रखी। किसानों ने बताया कि बिजली बार-बार गुल होने से सिंचाई प्रभावित हो रही है और खाद की कमी के कारण फसल संकट में है। समस्याएँ सुनकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण के बाद दल “बगिया माँ के नाम” योजना के तहत ग्राम मझगवा पहुँचा, जहाँ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए आम के पौधों की बगिया का अवलोकन किया गया। महिला समूह की सदस्यों ने पौधारोपण की प्रगति, रख-रखाव तथा होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी दी।
अधिकारियों ने महिलाओं को बागवानी आधारित आजीविका अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा योजना का उद्देश्य—“महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना”—समझाया
Tags
विविध समाचार