गणेश मठ बिछुआ के वरिष्ठ सदस्यों ने महामंडलेश्वर से लिया आशीर्वाद
बिछुआ। नगर के माता मां मंदिर के पास 12 दिसंबर 2025 को गणेश मठ बिछुआ में संघ के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए एवं श्री श्री महाण्डलेश्वर 1008 डॉ वैभव अलोनी से भेंट की संघ के सदस्यों में प्रवीण शुक्ल क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख, लखन विभाग प्रचारक, भजन लाल चोपड़े सरसंघ संचालक , अंशुल शुक्ला, रामसेवक यादव प्रमुख थे। इनके साथ ही बिछुआ के सभी पदाधिकारी अन्य शिष्यगण भी उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों ने मंगलमूर्ति श्री गणेश जी पूज्य गुरुजी श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 का आशीर्वाद प्राप्त किया उपस्थित गणमान्य सदस्यों को गुरुजी द्वारा भेंट स्वरूप गणेश मठ की छाया प्रति प्रदाय की साथ ही मठ द्वारा पूर्व में किए गए धर्म कार्यों के विषय में चर्चा की एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदाय की। उपस्थित सदस्यों द्वारा मठ द्वारा किए गए धर्म कार्यों की सराहना की एवं भविष्य की योजनाओं की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
Tags
विविध समाचार