WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

"आपरेशन रक्षा" अभियान के तहत छापेमारी: बाल श्रम में लिप्त पाए गए 2 बालिकाएं व 01 बालक

"आपरेशन रक्षा" अभियान के तहत छापेमारी: बाल श्रम में लिप्त पाए गए 2 बालिकाएं व 01 बालक

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। शासन के निर्देशानुसार बच्चों के दुर्व्यापार एवं बाल श्रम से संबंधित अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में “आपरेशन रक्षा” अभियान 16 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देशानुसार तथा उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस विभाग, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने मुसाफिरखाना कस्बे में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के समय कुछ दुकानों/प्रतिष्ठानों पर नाबालिग बालक एवं बालिकाओं से कार्य कराया जाना पाया गया। जांच में 02 बालिकाएं एवं 01 बालक बाल श्रम में लिप्त पाए गए। टीम द्वारा मौके पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता को बाल श्रम न कराने के लिए समझाया गया, जिस पर अभिभावकों द्वारा भविष्य में बाल श्रम न कराने का संकल्प लिया गया। साथ ही बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उचित शिक्षा दिलाने हेतु प्रेरित किया गया। संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में बाल मजदूरी न कराने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी प्रतिष्ठान में बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त अभियान में अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति अमेठी, संबंधित थानों की पुलिस टीम, मानव तस्करी रोधक इकाई (एएचटीयू) तथा चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) अमेठी की टीम उपस्थित रही।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال