WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

सहकारी बैंक चुनाव में गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 266 वोटों के लंबे अंतराल से दी मात

सहकारी बैंक चुनाव में गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 266 वोटों के लंबे अंतराल से दी मात 

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जगदीशपुर में सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव में बड़ा परिणाम सामने आया है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव श्रीवास्तव को 266 मतों के अंतर से पराजित करते हुए एक बार फिर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। चुनाव परिणाम के अनुसार, शेर चुनाव चिन्ह पर गुरु प्रसाद त्रिपाठी को 416 मत मिले, जबकि कार चुनाव चिन्ह पर राजीव श्रीवास्तव को 150 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा 14 मत अवैध घोषित किए गए और कुल 580 मत पड़े। चुनाव अधिकारी तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई तथा दोनों प्रत्याशियों ने पूरा सहयोग किया। अध्यक्ष घोषित होने के बाद बैंक परिसर में समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बैंक को मजबूत करना, किसानों के हितों की रक्षा करना और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना रहेगा। इस दौरान पूर्व विधायक कांग्रेस राधेश्याम कनौजिया वसीम खान बब्बन द्विवेदी अमीन बिल्लू पांडे कपिल तिवारी पूर्व प्रधान इसराक व तमाम कांग्रेसी नेता व किसान मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال