रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नसरतपुर टोल प्लाजा का शुभारंभ
अमेठी। तिलोई-अमेठी-रायबरेली व अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम नसरतपुर, तिलोई में नवनिर्मित टोल प्लाजा का विधिवत शुभारंभ किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ‘मुन्ना’ ने फीता काटकर टोल प्लाजा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि टोल प्लाजा के संचालन से राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव में सुधार होगा और सड़क की गुणवत्ता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। वाहन चालकों को चाहिए कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और ओवरलोडिंग से बचें। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के शुरू होने से मार्ग पर यातायात व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी। इससे लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। साथ ही सड़क पर सुरक्षा के मानकों को मजबूत किया जा सकेगा।इस मौके पर टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। टोल लेन पर प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है तथा आपात स्थिति के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे। यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है ताकि संचालन सुचारू रूप से हो सके। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, टोल प्लाजा के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के शुभारंभ को क्षेत्र के विकास की दिशा में अहम कदम बताया। उनका कहना है कि इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।
Tags
विविध समाचार