भा.यु.कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट बने प्रांजल तिवारी, जिले में खुशी की लहर
अमेठी। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता प्रांजल तिवारी को राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट बनाया है। प्रांजल तिवारी ने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े संगठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जैसी अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हम सबके नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब महासचिव और यंग इंडिया बोल के प्रभारी निगम भंडारी वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी दीपक सिंह अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल जिला प्रभारी फरहान वारसी व शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रांजल तिवारी ने इस नियुक्ति पर विशेष आभार जनपद अमेठी के लोकप्रिय सांसद किशोरी लाल शर्मा को दिया है आगे के वक्तव्य में कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो हम पर विश्वास जता कर अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की पूर्ण कोशिश करेंगे। इस नियुक्ति पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल जिलाध्यक्ष एनएसयूआई सुमित तिवारी जिला प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी प्रदेश सचिव ओपी दुबे, निहाल तिवारी, रसिक तिवारी, नितिन, बाबा तिवारी ने बधाई दिया है।
Tags
विविध समाचार