सेन विकास एकता रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सेन विकास एकता रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

प्रबन्ध संपादक कुंजबिहारी शर्मा

छिंदवाड़ा। नगर चांद में सेन विकास एकता यात्रा रथ का स्वागत सेन समाज द्वारा बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ एवं युवा साथी नौखे श्रीवास, रविशंकर श्रीवास, रिख्खिलाल श्रीवास ,शिव श्रीवास,सुजीत श्रीवास,अंकित श्रीवास, संतोष श्रीवास,सुनील बंदेवार,संतोष बंदेवार,आदि समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मध्यप्रदेश में सेन समाज के उत्थान विकास एकता और भविष्य सुधार हेतु समाज की प्रमुख मांगों को लेकर सेन विकास यात्रा निकाल रहे हैं जिसके तहत लगभग प्रदेश के पूरे जिलों में रथ यात्रा घूम रही है सभी का आशीर्वाद और सहयोग ले रहे हैं सेन विकास एकता यात्रा के माध्यम से बिना किसी निजी स्वार्थ के समाज की एकता के लिए युवाओं के भविष्य के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए हम लोग एक बार फिर निकले हैं समाज को संगठित करने के लिए इसमें कोई संगठन नहीं नेता नहीं कोई स्वार्थ नहीं बस सहयोग आपका और हित समाज का होना चाहिए एक सूत्र में बांधने पूरे प्रदेश में समाज को एकजुट संगठित करने के विचार को लेकर निकला यह कारवां जो रोकेगा नहीं थकेगा नहीं डरेगा नहीं समाज का प्रत्येक वर्ग युवा महिला वरिष्ठ बुजुर्ग जिनके कार्य समाज हित में है उक्त भाव को लेकर एकजुट करने एवं संत शिरोमणि सेन जी की जन्मस्थली  बाधवगढ़ में संत शिरोमणि जी की मूर्ति स्थापना आदि को लेकर सेन विकास एकता यात्रा प्रदेश भर में भ्रमण कर रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال