अग्निदेव ने बरपाया कहर, घर गृहस्थी हुई जलकर स्वाहा

अग्निदेव ने बरपाया कहर, घर गृहस्थी हुई जलकर स्वाहा

केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम 

सिवनी म.प्र. :-सिवनी जिले के केवलारी ब्लाक ग्राम पंचायत लखीपुर गुलचन किरार के मकान में आग लग जाने से घर में उपयोग में आने वाली सामग्री और कृषि से संबंधित उपकरण मकान के साथ जल कर राख हो गया चावल गेहूं सायकल, नोजल, गैस टंकी, बिस्तर, खाद, घर में उपयोग आने वाली सामग्री और कई प्रकार के समान आग में जल कर भस्म हो गया आग बुझाने के लिए शासन प्रशासन के तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिला आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि कुछ ही समय में ग्राम के लोगों के सामने पूरा मकान राख में तब्दील हो गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال