महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के एमएलसी निर्वाचित होने पर हुआ अभिनन्दन कार्यक्रम
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रत्याशी 174 मध्य विधानसभा लखनऊ रजनीश कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्यातिथि के रूप में व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के रूप में मौजूद रहे। इस भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी शामिल हुए। अभिनन्दन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री हिना किन्नर ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। बातचीत के दौरान हिना किन्नर ने बताया कि नवनिर्वाचित एमएलसी मुकेश शर्मा सदैव गरीबों एवं मजलूमों की आवाज उठाते रहते हैं। अब मुकेश शर्मा के एमएलसी निर्वाचित होने पर और प्रभावशाली तरीके से गरीबों, मजलूमो, जरूरतमंदों एवं असहायों की आवाज बुलंद होगी एवं क्षेत्रीय समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा।