सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बनने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्टार लगाकर दी बधाई
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बनने पर पदोन्नति के स्टार लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदोन्नति के साथ ही विभाग में आपकी जिम्मेवारी और ज्यादा बढ़ गई है इसलिए और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर पुलिस विभाग की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। इस अवसर पर पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। सुलतानपुर में 7 दारोगा पदोन्नत हुए हैं। इसमें प्रोन्नति की सूची जारी होने से पहले सब इंस्पेक्टरों को अपने विरुद्ध निलंबन, अनुशानिक कार्यवाही या आपराधिक आरोप के आधार पर अभियोजन की कार्यवाही के बारे में स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र दिया था, जिसके बाद दारोगा से इंसपेक्टर पद पर प्रोन्नत पुलिस कर्मियों के नाम पर मोहर लगाई गई है। बता दें कि सुलतानपुर जिले में तैनात जिन 7 उप निरीक्षकों के कंधे पर अब थ्री स्टार लगा, उसमें उप निरीक्षक रवि कुमार सिंह, उप निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक श्री राम पांडे, उप निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, उप नरीक्षक रामपाल सिंह, उप निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी, और उपनिरीक्षक गोपाल दास शामिल हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है। तीन दारोगाओं को मिली है थाने की कमान। बता दें कि वर्तमान में प्रमोशन पाने वाले इन सात दारोगाओं में से तीन थाने की कमान संभाले हुए हैं। इसमें सीनियर सब इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह चांदा थाना प्रभारी हैं, तो वहीं श्री राम पांडे धनपतगंज थाना प्रभारी हैं, तो वही अमरेंद्र बहादुर सिंह बल्दीराय थाना का प्रभार संभाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी एवं सीओ राधेश्याम शर्मा की मौजूदगी में सभी सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने पुलिस कर्मियों को दी गई बधाई। वही मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि जनपद के लिए यह खुशी का पल है। सुल्तानपुर जनपद के सात सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर बनाए जाने पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।
Tags
विविध समाचार