पेड़ पर लटकता मिला 24वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल

पेड़ पर लटकता मिला 24वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल

केएमबी बी पी त्रिपाठी

मोतीगंज(गोंडा)  मोतीगंंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 24 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मोतीगंंज थाना क्षेत्र की है। जहां 24 वर्षीय युवक महेश मिश्र उर्फ रिंकू मिश्रा व उसके परिजनों तथा गांव के ही एक अन्य परिवार के बीच किसी बात को लेकर बीते 23 अगस्त को कहासुनी हुई थी। जिसकी सूचना गांव के अन्य परिवार के लोगों ने थाने पर दिया था।तथा पुलिस ने कार्यवाही की थी। मृतक के भाई संदीप के मुताबिक बीते मंगलवार को ही महेश उर्फ रिंकू मिश्रा घर से लापता हो गया था और 26 अगस्त की देर शाम उसका शव बेलावां (मोफिया) गांव के बाहर स्थित कुड़वा तालाब के पास शव एक पेड़ पर लटक रहा था।शुक्रवार की देर शाम युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चल सकेगा। शाम को गांव के कुछ लोग शौच के लिए गए हुए थे उन लोंगो को वहा पर गंध आ रही थी तो इधर उधर देखा तो पता चला कि एक युवक का शव पेड़ पर लटक रहा था। उधर मृतक व उसके परिजनो के ऊपर गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी वा आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया था।
घटना की सूचना पर सीओ सदर विनय सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال