2

एनसीसी कैडेटो ने मनाया गांधी जयंती, निकाली नशा मुक्ति रैली

एनसीसी कैडेटो ने मनाया गांधी जयंती, निकाली नशा मुक्ति रैली

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 24 एमपी एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा के तहत सी ओ विवेक शुक्ला के निर्देशन व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरपी यादव एवम आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में एनसीसी केडेटो द्वारा गांधी जयंती पर महाविद्यालय प्रांगण की और सभी विभागों की साफ सफाई की गई और महात्मा गांधी प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया साथ ही एनसीसी कैडेटों ने बिछुआ नगर मे नशा मुक्ति की रैली निकाल कर लोगो को नशा ना करने के लिए जागरूक किया गया l कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी अधिकारी का योगदान रहा। लेफ्टिनेंट रघुवीर उईके ने जानकारी देते हुए बताया की एनसीसी कैडेट एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही अपने आस पड़ोस में भी नशा मुक्ति के लिऐ लोगो को जागरूक करने का प्राण लिए।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6