ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद 

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जनपद के एक दिवसीय दौरे के दौरान चांदा, लम्भुआ तहसील में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में हुये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 23 का आयोजन अति सफल रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हुआ, संजय निषाद ने गलोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व, निवेशको, उद्यमियों व व्यापारियों तथा सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। कैबिनेट मंत्री निषाद ने कहा समिट के सफल आयोजन से दुनिया भर के दिग्गज निवेशक नये उत्तर प्रदेश में निवेश करने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इससे अपना प्रदेश तरक्की के पथ पर और तेज गति से आगे बढ़ेगा और लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال