पुलवामा के वीर शहीदों की शहादत पर भूखों को भोजन खिलाया

पुलवामा के वीर शहीदों की शहादत पर भूखों को भोजन खिलाया

केएमबी ऋतिक मिश्रा

सुल्तानपुर। स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन के द्वारा पुलवामा के शहीदों की शहादत में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का अभियान चलाया गया। संस्थान के सदस्य प्रतिदिन रात को भोजन ले जिला मुख्यालय को निकलते है। जहां भी भूखे मिल जाए उनको भोजन मुहैया कराते है। संस्था के अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने बताया कि मंगलवार को अरुण उपाध्याय, रविंद्र कुमार यादव, अवनीश तिवारी के नेतृत्व में साथियों के साथ भोजन का पैकेट वितरण कराया गया। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल व सड़क किनारे जो व्यक्ति भूखा मिला उनको स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन की ओर से भोजन उपलब्ध वितरण कराया गया। पीयूष तिवारी ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों में कंबल, राशन व जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। अध्यक्ष के साथ अरुण उपाध्याय, रविंद्र कुमार यादव, अवनीश तिवारी इस अभियान में लगे हुए है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال