2

मुसाफिरखाना में महिला प्रधान हुई गायब, मायके जाने की बात कहकर बेटी के साथ घर से थी निकली

मुसाफिरखाना में महिला प्रधान हुई गायब, मायके जाने की बात कहकर बेटी के साथ घर से थी निकली

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर (लालपुर) अपनों बच्चों से नानी के यहां जाने की बात कहकर अपनी बड़ी पुत्री के साथ ससुराल से निकली महिला प्रधान गायब हो गई। वहीं शाम को जब उसके मायके में फोन कर जानकारी की तो महिला प्रधान के परिजनों ने वहां नहीं पहुंचने की बात बताई गई, जिसको लेकर महिला प्रधान के ससुर ने जगदीशपुर पुलिस को तहरीर देकर बहु के लापता होने की सूचना दी है। ससुर जगरुप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने पुत्र पवन की शादी तेरह वर्ष पहले जामो थाना क्षेत्र के पूरे कोदई का पुरवा अहद निवासी रघुराज की पुत्री मीना देवी से की थी। वर्तमान समय में गांव के प्रधान के रूप निर्वाचित हुई थी। महिला प्रधान के चार बच्चे भी हैं जो बीते शुक्रवार को अपने तीन बच्चों को नानी के यहां जाने की बात कहकर अपनी बड़ी पुत्री के साथ निकली। पुत्री को पैसे देकर रास्ते से वापस लौटा दिया लेकिन शाम तक मायके न पहुंचने से परिजनों में हड़कंप मच गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6