कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की समीक्षा



केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों की क्षेत्रवार विस्तृत समीक्षा की। छिंदवाडा जिले के सभी विकासखण्डवार संबंधित ठेकेदारों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने, अप्रारंभ कार्य प्रारंभ करने एवं प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों के संपादन में आने वाली बाधाओं का त्वरित निराकरण कर कार्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया और समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वालों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال