माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को जल्द ही चित्रकूट की रगौली जेल से भेजा जाएगा कासगंज जेल

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को जल्द ही चित्रकूट की रगौली जेल से भेजा जाएगा कासगंज जेल

केएमबी रानू शुक्ला

चित्रकूट। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे म‌ऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट की रगौली जेल से कासगंज की जेल में ट्रांसफर किया जाएगा।जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।पिछले दिनों जेल में अब्बास पत्नी निकहत अंसारी के साथ अवैध तरीके से मुलाकात करते हुए पकड़े गए थे।इस मामले में जेल प्रशासन की भी मिलीभगत सामने आई थी, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए ये फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब्बास अंसारी जेल प्रशासन की मिलीभगत से अक्सर पत्नी निकहत से अवैध तरीके से मिलते  थे। अब्बास और निकहत 3-4 घंटे तक प्राइवेट कमरे में बातें किया करते थे। निकहत धड़ल्ले से जेल में आज जा सकती थी। निकहत की जेल आने-जाने के दौरान किसी तरह कि लिखा पढ़ी नहीं होती थी और न ही सामान की जांच होती थी। इसके लिए जेल कर्मचारियों को अच्छी खासी रकम दी जाती थी। अब्बास और निकहत के मिलन का सिलसिला काफी दिन से चल रहा था। अब्बास और निकहत के मिलन की भनक जब जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को लगी तो उन्होंने जेल में छापेमारी की और दोनों को प्राइवेट रूम में पकड़ा था।यह कमरा जेल अधीक्षक के बगल में ही था। इस दौरान निकहत के पास से मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी।इसके बाद पुलिस ने निकहत को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में निकहत और उसके ड्राइवर समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन समेत जेल के कई कर्मचारियों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है। रगौली जेल में चल रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के खेल के खुलासे के बाद अब प्रशासन ने इस मामले में एक्शन लिया और अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर करने लिए पत्र लिखा,जिसके बाद अब अब्बास अंसारी को रगौली जेल से कासगंज की जेल भेजा जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال