2

थाना पयागपुर में पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए डीएम व एसपी, मण्डी समिति पयागपुर में स्ट्रांग रूम के लिए चयनित स्थल का किया निरीक्षण

थाना पयागपुर में पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए डीएम व एसपी, मण्डी समिति पयागपुर में स्ट्रांग रूम के लिए चयनित स्थल का किया निरीक्षण

केएमबी ब्यूरो

बहराइच 20 अप्रैल। रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार अलविदा तथा ईद त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने तथा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से थाना पयागपुर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने मौजूद धर्मगुरूओं, संभ्रान्त व गणमान्यजन से अपील की जनपद की गंगा जमुनी परम्परा को कायम रखते हुये पूर्व त्यौहारों की भांति आसन्न ईद व अन्य त्यौहारों को भी मिसाली भाई चारे के साथ मनाएं।बैठक के दौरान डीएम व एसपी ने लोगों से कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इसलिए सभी आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं। डीएम व एसपी ने आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ साथ गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं। बैठक के माध्यम से डीएम ने सभी से अपील की कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग कदापि न करें। डीएम व एसपी ने त्यौहार आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि कोविड के प्रति लापरवाह न रहें बल्कि सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। बैठक के अन्त में डीएम ने सभी लोगों को अलविदा, ईद तथा परशुराम जयन्ती की बधाई दी। थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के उपरान्त डीएम व एसपी ने उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति पयागपुर का भ्रमण कर स्ट्रांग रूम के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6