आगामी 11 सितंबर को आयोजित जैतपुर कला में इनामी दंगल
सिवनी के समीपस्थ ग्राम जैतपुर कलां में ईनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह दंगल बुधवार 11 सितंबर को रखा गया है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के बसंत बघेल ने बताया कि प्रति वर्ष राधाष्टमी पर जैतपुर कलां में दंगल का आयोजन किया जाता रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य विलोपित हो रही भारतीय मल्ल विद्या को परंपरागत तरीके से कायम रखने के साथ ही युवा पीढ़ी को इस विधा से जोड़े रखना है। उन्होंने आगे बताया कि इस दंगल प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरुस्कार 15001 रूपये शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार 7501रूपये शील्ड एवं तृतीय पुरूस्कार 3501 रूपये शील्ड साथ ही मेडल आदि प्रदान किए जायेंगे।दंगल में बाहर जिले एवं राज्य के पहलवानों का आगमन होगा, साथ ही क्षेत्रीय गणमान्य जनों के साथ साथ विशिष्ट जनों का भी आगमन होगा। दंगल समिति आयोजकों ने कुश्ती प्रेमियों एवं पहलवानों से दंगल में सहभागिता निभाने की अपील की है।
Tags
खेल समाचार