एमएसडब्ल्यू छात्रा एवं जनपद सदस्य ने चलाया ग्राम में नशा मुक्ति ग्राम अभियान
ग्रामीणों के सहयोग से किए गए प्रस्ताव पारित एवं निकली गई रैली
सिवनी। विकासखंड धनौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेरी की ग्राम भीमकुंड माल में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्रा एवं जनपद सदस्य प्रेमलता उईके के द्वारा ग्राम भीमकुंड माल को नशा मुक्त ग्राम बनाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें दिनांक 28 अगस्त को एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सभी ग्रामीणों के द्वारा ग्राम भीमकुंड माल को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किए गए थे। उसी कड़ी में 11 सितंबर को पुनः बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम सर्वप्रथम ग्राम सभा अध्यक्ष के द्वारा ग्राम को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। ग्रामीणों द्वारा शराब बनाने एवं पीने पर 5000 का जुर्माना निश्चित किया गया और इस तरह अगर कोई पीते हुए बनाते हुए पाया जाता तो 5000 अर्थदंड रखा जाएगा। इस तरह का निर्णय लिया गया, सभी ग्रामीणों को इसमें सहमति रही। इसके साथ ही शपथ मध्यप्रदेश जन आभियान परिषद के मेंटर्स पीतम रजक द्वारा दिलाई गई और गांव में रैली का आयोजन हुआ। इस अभियान में मुख्य रूप से भजन भलावी मेंटर्स शरद नामदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान ग्रामीणों में प्रेमलता उईके जनपद सदस्य और एमएसडब्ल्यू छात्रा, दीपिका उईके, सुशील पटेल, हेमेंद्र भलावी, चंद्रकांती खैरवार, कैलाश उईके, रामकुमार उईके, बराती लाल कुमरे, देव सिंह, संतराम भलावी, शिवप्रसाद साहू, लखन सिंह उईके, भजन सिंह भलावी, भागचंद भलावी, बहन सिंह कुमरे, जाम सिंह मरावी एवं नव युवकों ने अपने ग्राम को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रयास करने हेतु सहमति दी जिसमे जिसमें समस्त ग्रामवासी और महिलाएं की उपस्थिति में रैली का आयोजन भी हुआ। ग्राम सभा संचालन का कार्य एवम आभार कैलाश उईके के द्वारा किया गया।
Tags
विविध समाचार