बी-पैक्स समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण को लेकर अधिकारियों के द्वारा किया गया निरीक्षण



बी-पैक्स समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता व वितरण को लेकर अधिकारियों के द्वारा किया गया निरीक्षण

केएमबी खुर्शीद अहमद 
अमेठी। आज बी-पैक्स अलाईपुर एवं सेम्बसी समितियों का औचक निरीक्षण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मित्रसेन वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी तिलोई के साथ संयुक्त रूप से किया गया। बी-पैक्स अलाईपुर में आज प्रेषित किए गये 300 बोरी डी०ए०पी० में से निरीक्षण के समय तक 232 बोरी डी०ए०पी० का वितरित किया जाना एवं 68 बोरी डी०ए०पी० समिति पर अवशेष पायी गयी। बी-पैक्स सेम्बसी में आज उपलब्ध 404 बोरी डी०ए०पी० में से निरीक्षण के समय तक 161 बोरी डी०ए०पी० का वितरित किया जाना एवं 243 बोरी डी०ए०पी० समिति पर अवशेष पायी गयी। उक्त समिति में खतौनी एवं आधार लेकर उर्वरक का वितरण किया जाना पाया गया तथा सम्बन्धित सचिवों को समिति में कृषकों के बैठने की व्यवस्था करने एवं टोकन देकर खतौनी एवं आधार कार्ड के आधार पर संस्तुत मात्रा में दिये गये निर्देशानुसार उर्वरक वितरित करने के निर्देश दिये गये।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال