लखनऊ के होटल में पत्नी और 4 बेटियों का हत्यारा बदर 52 दिन बाद पकड़ाया
चारबाग के होटल शरणजीत में आगरा से आए बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ पत्नी और चार बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद अरशद ने जहां पुलिस में सरेंडर कर दिया था वहीं पिता बदर फरार हो गया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब एक महीने पहले अरशद नाम के युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अरशद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी पिता बदर फरार हो गया था। बदर की गिरफ्तारी के लिए करीब 4 टीमें बनाई गई थी। बदर पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। फिलहाल नाका थाने की पुलिस ने हत्यारोपी बदर को 27वें दिन गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि पुलिस पूछताछ से जल्द हत्याकांड के पीछे की सही वजह सामने आएगी। दरअसल आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लाम नगर टेढ़ी बाजार निवासी आरोपी मोहम्मद अरशद अपने परिवार के साथ लखनऊ पहुंचा था। अरशद परिवार के साथ नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरणजीत में रुका था। यहां उसने 31 दिसंबर की रात को अपने परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा और सबसे छोटी बहन आलिया की हत्या गला कसकर की थी। जबकि बहन अल्शिया, रहमीन और अक्सा को भी मौत के घाट उतार दिया था। इनकी मौत का कारण शॉक ऐंड हेमरेज (अधिक खून बहना) आया था।
दिया था।
Tags
अपराध समाचार