उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने परिवार संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा की पूजा कर उतारी आरती
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। धनखड़ ने परिवार संग संगम स्नान किया। उन्होंने सिर पर शिव लिंग रखकर डुबकी लगाई। उन्होंने अक्षयवट, हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मां गंगा की पूजा करने के बाद आरती उतारी। उधर 77 देशों के 118 राजनयिकों ने भी पुण्य की डुबकी लगाई। राजनयिकों ने अरैल घाट पर स्नान किया। इस दौरान सभी देशों ने अपना झंडा भी यहां पर लगाया। अरैल घाट पहुंचने पर राजनयिकों का जोरदार स्वागत किया गया। यहां की व्यवस्था देखकर वह अभीभूत रहे।
Tags
विविध समाचार