MRP से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री श्रद्धालुओं को बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश सुल्तानपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री को श्रद्धालुओ में बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ ढाबा, रेस्टोरेंट संचालकों एवं रोडसाइड वेंडरो द्वारा जाम में फंसे श्रद्धालुओं को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस सूचना पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने टीम गठित कर ढाबा, रेस्टोरेंट संचालकों एवं रोडसाइड वेन्डरो को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर कदापि कोई सामग्री ना बेची जाए। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार