होली पर्व पर पहले से ही परिषदीय विद्यालयों में 3 दिन का अवकाश है घोषित- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
डॉ० बाबूलाल तिवारी, सदस्य, विधान परिषद, ने अनुरोध किया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 13 एवं 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है के स्थान पर तीन दिन, 15 मार्च 2025 को भी होली का अवकाश घोषित किया जाय।
इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प०/15520-693/2024-25 दिनांक 26.12.2024 द्वारा परिषदीय विद्यालयों हेतु अवकाश तालिका निर्गत की गयी है। उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा शासनादेश संख्या-870/तीन-2024-39(2)/2018 दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 में वर्ष 2025 द्वारा 13 एवं 14 मार्च 2025 को होली का अवकाश घोषित किया गया है तथा दिनांक 15 मार्च 2025 को निर्बन्धित अवकाश के अन्तर्गत होली का अवकाश घोषित किया गया है।
Tags
शिक्षा समाचार