परिवहन महकमें ने नगर के प्रमुख चौराहों पर ई रिक्शा के खिलाफ चलाया अभियान
सुल्तानपुर। 08 मार्च 2025 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ जनपद सुलतानपुर के प्रमुख चौराहो, बस अड्डा, गोलाघाट, अमहट, दीवानी चौराहा एवं पयागीपुर चौराहो पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया।इस अभियान में लगभग 60 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स के ई-रिक्शा का संचालन करते हुए पाए जाने पर चालान व निरूद्ध की कार्यवाही की गयी। इसी के साथ साथ 20 वाहनों पर बिना हेल्मेट एवं 05 वाहन पर बिना सीट बेल्ट के अभियोग में चालान व निरूद्ध की कार्यवाही की गयी। एआरटीओ नन्द कुमार द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा से विषय पर बताया गया और कहा गया कि नाबालिग चालको से वाहन का संचालन न करवाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किसी भी वाहन का संचालन न करें।
Tags
विविध समाचार