CM डॉ मोहन यादव ने शिवपुरी को दी माधव टाइगर रिजर्व की सौगात, सीएम ने एक बाघिन भी छोड़ा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व का शुभारंभ किया जो प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व है इस इतिहास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां बाघिन को भी छोड़ा। प्रकृति की गोद में बसे शिवपुरी की 'जंगल बुक' में आज एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। श्रद्धेय माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में 'माधव टाइगर रिजर्व' के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता कर एक बाघिन को उसके 'नये आवास' में छोड़ा। चंबल की धरती पर दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा बढ़ रहा है। इसकी खूबसूरत वादियां पक्षियों के कलरव से गूंजती है; चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन; जंगल में चीते, बाघ और तेंदुए चंबल के आंगन को और भी अप्रतिम बना रहे हैं। चंबल का जैव विविधता से भरपूर संसार दुनिया के लिए मध्यप्रदेश में पर्यटन के दरवाजे खोल रहा है। हम भी जैव-विविधता के संरक्षण हेतु संकल्पित हैं और अपने प्रयासों से वन्यजीव पर्यटन को एक नया आयाम देने व प्रदेश की धरा को विभिन्न प्राणियों का सुंदर एवं सुरक्षित आंगन बनाने की दिशा में कार्यरत हैं।
Tags
विविध समाचार