संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से 13 वर्षीय युवती की मौत
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के छतौना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 13 वर्षीय युवती को गोली लगने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता अनीश अपनी लाइसेंसी राइफल साफ कर रहे थे तभी अचानक गोली चल गई और पास बैठी उनकी बेटी को जा लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है इस संबंध में कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष अखंडदेव मिश्र ने बताया फिलहाल तो राइफल साफ करते समय अचानक गोली चलने की बात सामने आ रही है जांच की जा रही है जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार