रास्ते को लेकर हुआ विवाद मारपीट में कई लोग हुए घायल
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। रास्ते को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी चल रहा है इलाज। पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का है जहां आज ग्राम प्रधान पक्ष के लोग रास्ते में गड्ढा खोद रहे थे दूसरे पक्ष ने मना किया तो दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी इसी बीच एक पक्ष ने रास्ता बंद होने के मामले से द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज को अवगत कराया सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रधान पक्ष को गड्ढा खोदने से मना किया और दोनों पक्षों को कागजात लेकर चौकी पर बुलाया लेकिन चौकी इंचार्ज के हटते ही विवाद फिर बढ़ने लगा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने शुरू हो गए जिसमें एक तरफ के सुशील यादव, गुलाब यादव, तथा प्रधान पक्ष से सौरभ यादव, बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया अभी तक किसी पक्ष से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है प्रार्थना पत्र मिलने पर ही शेष विधि कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार