रक्त-दान ही है जीवन की उत्तम सेवा- सर्वेश पाठक

रक्त-दान ही है जीवन की उत्तम सेवा- सर्वेश पाठक 

केएमबी संवाददाता
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं वाइस चेयरमैन वन एवं पर्यावरण जलवायु संवर्धन परिषद भारत सरकार के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि सर्वेश पाठक का जन्मदिन 15 जुलाई को होता है। इस अवसर पर विगत वर्ष में 85 हजार लोगों ने संपूर्ण भारत में रक्तदान किया था। उसी क्रम में इस वर्ष भी संपूर्ण भारत के समस्त प्रदेश में सभी जनपदों के सरकारी अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए सर्वेश पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से हम युवा वर्ग जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम करते हैं बड़ी संख्या में हम देख रहे हैं और कार्यक्रमों का आयोजन होता है। अगर एक-एक लोग रक्तदान कर दें तो शायद सड़क दुर्घटना में किसी ऐसे व्यक्ति चौकी एक्सीडेंट के समय कोई सहारा नहीं होता है तो उसकी जान आपके द्वारा दिए गए रक्त से उसकी जान बच सकती है। सर्वेश पाठक ने बताया कि हमारे कार्यक्रम के शुरुआत के कारण संपूर्ण भारत में काफी बदलाव और जागरूकता देखने को मिला है। लोग अब आगे बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हैं। रक्तदान करने से उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बना हुआ है। आने वाले 15 जुलाई को होने वाले शिविर में लाखों कार्यकर्ता रक्तदान करने वाले हैं। यह जानकारी देते हुए सर्वेश पाठक ने बताया कि इस मुहिम को निरंतर अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से करते रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अंकित घईं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौशाद कुरेशी, राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र गंगवार, राष्ट्रीय सचिव राम मनोहर पाठक, दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ठाकुर, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सिंह, प्रदेश महामंत्री अजय पांडेय कार्यालय प्रभारी अनिरुद्ध प्रजापति शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال